आरसीबी और पंजाब के बीच शुक्रवार को जोरदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भले विराट कोहली बड़ा स्कोर न कर पाए हों मगर उन्होंने बड़ा रेकॉर्ड जरूर कायम कर दिया। शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में विराट महज 20 रन बनाकर आउट हो गए. विराट को कैगिसो रबाडा ने राहुल चाहर के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि अपनी छोटी सी पारी के बावजूद एक बड़ा रेकॉर्ड उनके नाम जुड़ा है।
विराट अब आईपीएल के इतिहास में साढे छह हजार (6500) रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के अलावा सिर्फ शिखर धवन ने आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं। डेविड वार्नर 5876 रनों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5829 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। सीएसके के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना 5528 रनों के साथ सूची में पांचवें स्थान पर है।