सुमन की मां अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास बैठी हुई थीं। रिश्तेदार ने कहा, ‘पांच लोगों का परिवार था। अब केवल तीन सदस्य बचे हैं। मां की हालत ठीक नहीं है। वह बात करने में असमर्थ हैं। उन्होंने पिछले साल अपने पति को खो दिया था। अब, शायद उनकी बेटी भी नहीं है। उनका जीवन बिखर गया है।’
मुंडका की आग में 29 अब तक लापता, खोज में भटक रहे घरवाले
चार मंजिला इमारत में लगी आग के एक दिन बाद भी बदहवास रिश्तेदार हादसे के दौरान मौजूद अपने घरवालों की तलाश में भटक रहे हैं। पुलिस का कहना है कि 29 लोगों का अब भी पता नहीं चला है। घटना में 27 लोगों के शव मिले हैं, जिनमें से 6 की ही पहचान हो सकी है। इसके बाद इस भयानक अग्निकांड में मरनेवालों की तादाद बढ़कर 30 तक हो सकती है।
आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने कहा कि जिन शवों की पहचान नहीं हो पाई है, उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। जिनकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज हुई है, उनमें 24 महिलाएं हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अग्निकांड की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, मृतकों के परिवारवालों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी किया। पुलिस ने कहा कि CCTV कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी के मालिक हरीश गोयल और उनके भाई वरुण गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है।