उनकी ये फिल्म अगले महीने 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म का ट्रेलर सभी काफी भाया है, लेकिन इंडस्ट्री के एक एक्टर ऐसे भी हैं, जिनको ट्रेलर बिल्कुल पंसद नहीं आया. इतना ही नहीं उन्होंने तो फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे डिजास्टर तक बता दिया. जी हां, हम यहा बात कर रहे हैं खुद को क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के बारे में. वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. केआरके (KRK) अक्सर बॉलीवुड और सिनेमा से मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. साथ ही वो फिल्मों पर अपने रिव्यू भी देते हैं.
नर्स बनना चाहती थीं Sunny Leone, लेकिन बन गई थीं पॉर्न स्टार; 18 साल की उम्र में बाइसेक्शुअल होने का पता चला
इसी बीच केआरके ने पृथ्वीराज के ट्रेलर का भी रिव्यू दिया है, जिसके लिए वीडियो में कहते हैं कि ‘ट्रेलर चालू होता है और लिखा हुआ आता है कि ये कहानी बारहवीं सदी की है, पृथ्वीराज के पिता का देहांत हो गया है और अब उत्तराधिकारी चुनने का वक्त आ गया है और दिल्ली का राजा बनाया जाता है पृथ्वीराज को. अब आपको ये बताना बेहद जरूरी है कि महज 26 साल की उम्र में पृथ्वीराज चौहान मर गया था. जंग हुई थी मोहम्मद गौरी के साथ और वो जंग हार गया था. मो. गौरी ने उसे पकड़ लिया था और उसके बाद उसे मार दिया गया था’.
Survey result:- 28% people will watch #Prithviraj if it’s a good film. But 72% people are not ready to watch it at any cost. Means film will get 5-7Cr opening and lifetime business will be 40-50Cr! Budget is ₹300Cr! Means it’s a disaster before the release. https://t.co/TLuFqsfWok
— KRK (@kamaalrkhan) May 13, 2022
वहीं वीडियो में केआरके आगे कहते हैं कि ‘जब ये रियल कहानी एक 26 साल के लड़के की है तो फिर अक्षय कुमार अंकल, जो 60 साल के हैं, वो इस फिल्म के हीरो कैसे हो सकते हैं? मेरे ख्याल में उस वक्त ये उम्र तो मोहम्मद गौरी की भी नहीं थी, तो फिर 60 साल के बुढ़ऊ अंकल अक्षय कुमार इस रोल को कैसे निभा सकते हैं? इसके बाद एंट्री होती है फिल्म की हीरोइन मानुषी छिल्लर की, जो वाकई चिल्लर है और किसी भी एंगल से फिल्म की हीरोइन नहीं लगती है. वो हंसती है तो खिजाउनी लगती है’.
Many people are commenting on my video to tell me that Sanjay Dutt is not playing Mohammed Ghori in #Prithviraj Instead #Sonu and #Sanju helping Prithviraj. It means there is no powerful villain in the film. Means it will be a biggest disaster of 2022. Congrats to @akshaykumar
— KRK (@kamaalrkhan) May 10, 2022
इतना ही नहीं वीडियो की शुरूआत में ही केआरके कहते हैं कि ‘दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं कि कैनेडियन सुपरस्टार, पान मसाला के किंग अक्की भाई की नई फिल्म रिलीज हो रही है, पृथ्वीराज. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही ये फिल्म सुपर डूपर फ्लॉप हो गई है.’ बता दें कि इससे पहले केआरके ने फिल्म के ट्रेलर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘बहुत से लोगों ने मेरे वीडियो पर कमेंट करके बताया कि संजय दत्त पृथ्वीराज में मोहम्मद गोरी की भूमिका में नहीं है. बल्कि सोनू और संजू तो पृथ्वीराज की मदद करते हैं. इसका मतबल है कि फिल्म में कोई पावरफुल विलेन नहीं है. इसका मतबल है कि ये साल 2022 की बड़ी डिजास्टर साबित होगी. बधाई हो अक्षय कुमार’.
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod ?
n.callMethod.apply(n, arguments) : n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘169829146980970’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);