कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की ने राजस्थान के ‘सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा’ में बीते साल 9 दिसंबर को परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी
Katrina Kaif और विक्की कौशल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान (Photo Credit: फोटो- @katrinakaif Instagram)
नई दिल्ली:
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल भले ही इन दिनों न्यूयॉर्क में है, मगर सोशल मीडिया पर खबरें फैल रही हैं कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है ये बात तो कैटरीना और विक्की ही जानते होंगे. कैटरीना और विक्की ने राजस्थान के ‘सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा’ में बीते साल 9 दिसंबर को परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को आखिरी वक्त तक मीडिया से छिपाया गया था. परिवार वालों और दोस्तों ने भी शादी की खबरों पर चुप्पी साध रखी थी. वहीं सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विक्की के प्रवक्ता का रिएक्शन आया है.
यह भी पढ़ें: Sunny Leone ने किया था रिजेक्ट डेनियल का प्रपोजल, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी
विक्की कौशल के प्रवक्ता ने कहा कि प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. यह रिपोर्ट झूठी है. यह एक अफवाह है. बता दें कि कैटरीना और विक्की ने शादी तक अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था. शादी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए विक्की ने लिखा था, ‘हमारे दिल में सिर्फ प्यार और आभार है जो हमें इस पल तक ले आया. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए, हम इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं.’
दोनों सितारों के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म ‘सरदार उधम’ में नजर आए थे. आने वाले समय में विक्की सैम मानेकशॉ की बायोपिक में दिखाई देंगे. वहीं कैटरीना कैफ आखिरी बार अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ में नजर आई थीं. आने वाले समय में कैटरीना कैफ फिल्म टाइगर 3 में दिखाई देंगी.
First Published : 13 May 2022, 04:42:26 PM
For all the Latest Entertainment News, Gossips News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.