पुलिस ने बताया कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
नई दिल्ली :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुंडका (Mundka) इलाके की बिल्डिंग में लगी आग (Fire) के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम का आदेश है कि 10 दिन के अंदर सभी इमारतों का सर्वे होगा. जिन इमारतों में फैक्टरी चल रही है उनका सर्वे. नगर निगम का आदेश है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बता दें, हादसे में आग में जलकर अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. अभी तक 29 लोग लापता हैं, इनमें 24 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि राहत बचाव कार्य पूरा हो गया है.