दरअसल, डीआईडी लिटिल मास्टर्स 5 में इस बार शादी स्पेशल एपिसोड दिखाया जाएगा। इस मौके पर सोनाली के पति गोल्डी बहल भी मौजूद थे। दोनों ने ‘आंखों में बसे हो तुम’ गाने पर परफॉर्म किया और सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद गोल्डी ने शो में अपनी लव स्टोरी भी सुनाई। बताया, ‘हमारी शादी को इस नवंबर में 20 साल पूरे हो जाएंगे और मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे सच में ऐसा लगता है कि अपने ही दोस्त से शादी करना बहुत अच्छा होता है और दोस्ती प्यार में बदल जाती है और हम पूरी लाइफ साथ में बिताते हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि सोनाली मेरी लाइफ में है। मुझे अभी भी याद है कि मैंने जब सोनाली को उसकी पहली फिल्म के सेट पर देखा था, मैं खो गया था।’
ऐस हुई थी गोल्डी बहल-सोनाली बेंद्रे की दोस्ती
गोल्डी बहल ने आगे बताया, ‘मैं लंच के समय में सेट पर कुछ चीजें डिस्कस करने के लिए गया था। लेकिन जब उसे देखा तो मुझे इतना अच्छा लगा कि मैं बता नहीं सकता। मैंने उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया था। फिर मैं एक दिन उसके घर गया। उसे फिल्म ‘अंगारे’ के लिए अप्रोच करने और मैं वहां जाकर दंग रह गया जब उसके पूरे परिवार ने मेरी अच्छे से खातिरदारी की। टेस्टी खाना खिलाया। तभी मैंने अपना नजरिया बदलने का फैसला किया और सौभाग्य से फिल्म के दौरान ही हम दोस्त बन गए और फिर दोस्ती प्यार में बदली और हमारी शादी हो गई। और सब बिना रुकावट के बढ़िया तरीके से हो गया।’
कुछ ऐसा रहा गोल्डी बहल का फिल्मी करियर
बता दें कि गोल्डी बहल एक बॉलिवुड फिल्ममेकर हैं। उनके पिता रमेश बहल भी एक डायरेक्टर थे। गोल्डी बहल ने फिल्म ‘बस इतना सा ख्वाब है’ से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न कर सकी। इसके बाद उन्होंने ‘द्रोण’, ‘आई मी और मैं’, ‘लंदन पेरिस न्यू यॉर्क’ जैसी फिल्में बनाईं लेकिन सभी का हाल बेहाल ही रहा। शादी के बाद गोल्डी और सोनाली को एक बेटा भी है, जिसका नाम रणवीर बहल है।